News [email protected]भिलाई:- सीजी बोर्ड की परीक्षा में असफल होने पर 10वीं की छात्रा ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने जब उसे साड़ी के फंदे पर पंखे से लटका देखा तो उन्होंने उसे तत्काल नीचे उतारा और उतई अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
उतई थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि घटना बुधवार व गुरुवार दरमियानी रात की है। सौम्या पिता राजेश सिंह (14 वर्ष) ने 10वीं की परीक्षा दी थी। परिणाम जब आया तो उसके दो सब्जेक्ट में सप्लीमेंट्री थे और उसके सभी साथी पास हो गए थे। इसकी वजह से वह घर पर गुमसुम रहने लगी। गुरुवार को रात 2-3 बजे के बीच उसने साड़ी से फंदा बनाया और पंखे से झूल गई। जब उसकी मां उठी देखी तो बेटी पंखे से झूल रही थी।

More Stories
हत्या के मामले दो आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा
विशाल काय मगरमच्छ की ताला तलाब में मौत, किया गया अंतिम संस्कार
आदिवासियों के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलवाड़… हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब