कबाड़ी और अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप
- News [email protected]भिलाईनगर:- नए एसपी ने आते ही जिले में चल रहे कबाड़ और अवैध शराब के धंधे पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उनके निर्देश पर खुर्सीपार पुलिस ने कबाड़ी और अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट और एक के खिलाफ धारा 379 के तहत कार्रवाई की है।सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने खुर्सीपार थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे शराब, कबाड़ी के कारोबारियों के यहां दबिश दी गई, जहां से जोन 2 खुर्सीपार निवासी मिथलेश पाठक (36 वर्ष) के पास से 30 पौवा देशी प्लेन, हाउसिंग बोर्ड कालोनी वैशाली नगर चंद्रशेखर कोसरे (32 वर्ष) से 60 एमएल देशी प्लेन, विवेकानंद कैम्प 2 छावनी विजय कोसले (44 वर्ष) से 40 एमएल देशी प्लेन, क्रांति मार्केट जोन 2 खुर्सीपार गुरुदयाल सिंह (45 वर्ष)से 12 पौवा देशी प्लेन, मछली मार्केट जोन 2 ओम प्रकाश साहनी को एक लोहे का चाकू लेकर घूमते हुए पकड़ा है। वहीं महेन्द्र उर्फ मुच्छु (70 वर्ष), अर्जुन नगर कैम्प 1 राज किशोर चौधरी (45 वर्ष ) को पकड़ कर उनके पास से लोहे की प्लेट, सरिया जाली तथा एक माल वाहक वाहन जब्त किया गया है। वहीं तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 107, 151 के तहत अलग से कार्रवाई की गई है।

























More Stories
हत्या के मामले दो आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा
विशाल काय मगरमच्छ की ताला तलाब में मौत, किया गया अंतिम संस्कार
आदिवासियों के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलवाड़… हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब