आबकारी विभाग की गलत नीत से शासन के ऊपर बढ़ेगा राजस्व का बोझ, नई दुकान का किराया होगा 30-40 हजार अधिक
News [email protected]भिलाई:- एक तरफ आबकारी मंत्री कवासी लखमा शराब की बिक्री कम करने के लिए शराब की दुकान कम करने की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ विभाग कुछ और ही रणनीति पर काम कर रहा है। राज्य के सभी जिलों सहित दुर्ग में भी आबकारी विभाग ने देशी व विदेशी शराब दुकानों के लिए किराय के नए भवन की निविदा जारी की गई है। यह निविदा निकलते ही विवादों के घेरे में आ गई है। लोगों का कहना है पहले जिस दर पर दुकाने उठी थीं उससे 40 हजार अधिक दर दुकान लेने के लिए निविदा जारी की गई हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह सारा खेल जिले के बड़े कांग्रेसी नेता को फायदा पहुंचाने के लिए खेला जा रहा है। हालांकि आबकारी विभाग के अधिकारी इन आरोपों को गलत बताया है। आपको बता दें कि हाल ही में कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी दुर्ग ने देशी विदेशी दुकानों के लिए किराए पर भवन उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग जगह के मुताबिक निविदा जारी की थी। निविदा के मुताबिक दुकानों का किराया 95 हजार रुपए से लेकर अनिर्धारित स्थिति तक रखा गया है। लोगों ने इतने अधिक किराया पर दुकान की निविदा देख जब अधिक उत्सुकता दिखानी शुरू की तो आबकारी विभाग यह कह रहा है कि उस निविदा को रद्द कर दिया गया है। वहीं लोगों का कहना है यह सभी दुकानें विधानसभा तक अपनी पहुंच बनाने वाले बड़े कांग्रेसी नेता को फायदा पहुंचाने के उनके खास आदमियों को ही दी जानी है।
इन लोकेशन पर मांगी गई दुकाने
दुकान का क्षेत्र – किराया
पोटिया रोड दुर्ग (देशी) – 70000
तितुरडीह (देशी) – 82500
नंदनी रोड भिलाई (देशी) – 81000
कोहका (देशी) – 64890
एसीसी चौक जामुल (देशी) – निर्धारित नहीं
खुर्सीपार (देशी) – 75000
रिसाली (देशी) – 80000
सुपेला (देशी) – 92500
जोरातराई (देशी) – 39600
दादर (देशी) – 39000
सिविक सेंटर भिलाई (देशी) – 77000
नयापारा दुर्ग (विदेशी) – 95000
ट्रांसपोर्ट नगर सिकोला दुर्ग (विदेशी) – निर्धारित नहीं
ननकट्टी (विदेशी) – नर्धारित नहीं
एसीसी चौक जामुल (विदेशी) – निर्धारित नहीं
खुर्सीपार (विदेशी) – 80000
धमधा (विदेशी) – निर्धारित नहीं
डिपरापारा (विदेशी) – 60000
कातुलबोर्ड (विदेशी) – निर्धारित नहींचरौदा (विदेशी) – 84000
सहायक आयुक्त नहीं बता सके आवंटन की प्रक्रिया
जब इस बारे में दुर्ग के सहायक आयुक्त नोहर सिंह ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। वो यह तो नहीं बता सके दुकानों का आवंटन किस पद्धति से होगा, बल्कि इस प्रक्रिया को रोकने की बात कहने लगे। उन्होंने कहा कि जिस लोकेशन पर दुकान मांगी वहां दुकान नहीं मिली तो फिर से इस प्रक्रिया को किया जाएगा। कांग्रेसी नेता को फायदा पहुंचाने की बात उन्होंने कहा कि जिस भरना है निविदा भरे नियम के मुताबिक ही उसका चयन किया जाएगा।
More Stories
पोषण पुनर्वास केंद्र में नन्ही रिया की चहल कदमी से आई रौनक
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
अवैध परिवहन करते हुए एक लाख रूपये की सागौन लकड़ी जप्त