News [email protected]भिलाई:- 4 दिन पहले पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत खोपरा नाला में मिली महिला की लाश के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसके प्रेमी ने की थी। आरोपी ने लाश को ठिकाने में लगाने के लिए अपने बेटे का सहयोग लिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के नए एसपी इस मामले का आज खुलासा करेंगे।
पुलिस के मुताबिक महिला सोमनी राजनांदगांव की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि वह अपने शादीशुदा प्रेमी को साथ रहने के लिए परेशान कर रही थी। इससे महिला से पीछा छुड़ाने के लिए आरोपी ने उसकी हत्या की और शव को ठिकाने लगाने नाले में फेंक दिया। गौरतलब है रविवार को खोपरा नाला में बोरे में एक महीना की लाश मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में में पाया गया था कि महिला के सीर पर गहरे चोट के निशान हैं। उसके गले और सीने में चोट के निशान थे। पुलिस ने शिनाख्ती के लिए डीडी नगर, सेजबहार, अमरेश्वर, रानीतराई समेत आस पास के थाना से 100 गुम महिला के रिकार्ड लिए थे और 50 परिजनो को बुलाकर शिनाख़्त कराई गई, लेकिन सभी ने पहचानने से इनकार कर दिया था।
.
More Stories
स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव की जयंती पर जूदेव सैनिकों ने रक्तदान कर दी सच्ची श्रद्धांजलि
मरार पटेल समाज ने शाकंभरी महोत्सव एवं विधवा सम्मान समारोह में 444 महिलाओ और पुरुषों का सम्मान किया गया
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव हुए कोरोना संक्रमित