‘पति स्वास्थ्य विभाग में ही आर.एच. ओ. के पद पर रायगढ़ जिले में हैं पदस्थ’
न्यूज़ सर्च@जैजैपुर:- वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जहां जनजीवन थम सा गया है, सरकार लॉकडाउन के माध्यम से लोगो को घर पर रहने के निर्देश दे रही है, वहीं कुछ कोरोना योद्धा मुश्किल परिस्थितियों में भी निःस्वार्थ सेवा कर रहे ऐसे ही निःस्वार्थ सेवा करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में पदस्थ स्टाफ नर्स अंजुम जहाँगीर 8 माह की गर्भवती होने के बावजूद वैश्विक महामारी कोरोना में सतत स्वास्थ्य सेवा देती नजर आ रहीं हैं, तथा कोरोना के प्रति सभी को जागरूक कर रहीं अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को कोरोना के लक्षण व बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दे रहीं हैं।
इनकी ढाई साल की बेटी भी है जिसे ये घर पर छोड़ कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही एवं इनके पति श्री मोहम्मद जहाँगीर भी रायगढ़ जिले में स्वास्थ्य संयोजक के पद पर पदस्थ हैं, तथा वे भीब कोरोना के खिलाफ जंग में अपने कार्यक्षेत्र में तैनात हैं। कोरोना काल के इस विषम परिस्थिति में गर्भवती होने व पति की अपनी जिम्मेदारी की वजह से दूर रहने के बावजूद भी अपनी जान की परवाह न करते हुए जान जोखिम में डाल कर मरीजो की सेवा कर रहीं हैं, अंजुम के इस सेवाभाव से अस्पताल सहकर्मी व अस्पताल में आने वाले सभी मरीज उनके परिजन व नगर के लोग अंजुम की इस सेवा भाव की सराहना कर रहे हैं।
More Stories
800 लाेगाें को आज से लगेगी कोरोना की वैक्सीन, सुबह 9 से 5 बजे तक लगेगा टीका
जांजगीर-बिलासपुर हाईवे पर तेज रफ्तार हाइवा की बोलेरो से टक्कर…3 की दर्दनाक मौत
बिलासा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए फ्लाईट कल से शुरू… सभी सीटें बुक…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ