जांजगीर चांपा – बम्हनीडीह विकास खंड के सारागांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न कानूनों के प्रति जागरुक किया गया।इस आयोजित शिविर में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट सुबोध मिश्रा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब लोगों को कानूनी मसलों से निपटने के लिए निशुल्क अधिवक्ता मुहैया कराया जाता है। साथ ही कई कानूनी मसलों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर भी निस्तारित किया जाता है। सारागांव टीआई ने कहा कि नशे के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है और इसके साथ लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है।ग्रामीणों ने प्राधिकरण शिविर में आये अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की। इस अवसर पर बीएमओ डॉ हरीश श्रीवास,टीआई डी.आर टंडन व जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण जन मौके पर मौजूद रहे।
More Stories
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
एसबीआई कैश काउंटर से ढाई लाख चुराकर गर्लफ्रेंड का डांस देखने में लुटाए
कांग्रेस के हाथ से एक और राज्य फिसला