बम्हनीडीह। ग्राम पंचायत बंसुला जनपद पंचायत बम्हनीडीह मे सूचना के अधिकार अधिनियम धारा की जम कर धज्जियां उड़ाई जा रही है ताजा मामला ग्राम पंचायत बंसुला से सामने आया है जहां के पंचायत सचिव जनपद पंचायत सीईओ के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है मिली जानकारी के अनुसार आवेदन द्वारा सूचना के अधिकार के तहत आवेदन प्रस्तुत कर जन सूचना अधिकारी एवं ग्राम पंचायत बंसुला के सचिव से चौदह वित्त के संबंधित एक वित्तीय वर्ष की जानकारी चाही गई थी पर सचिव के द्वारा पहले तो आवेदन को समय सीमा मे जानकारी नही दि गई आवेदक द्वारा प्रथम अपील आवेदन प्रस्तुत कर जनपद पंचायत बम्हनीडीह के सीईओ से जानकारी दिलाने हेतू आवेदन दिया जिस पर प्रथम अपीलीय अधिकारी जनपद पंचायत बम्हनीडीह के द्वारा सुनवाई करते हुए आवेदक को पूर्ण जानकारी देने का आदेश पारित किया गया पर बंसुला सचिव के द्वारा सीईओ के आदेश को दरकिनार करते हुए आवेदक को जानकारी नही दिया जा रहा है जिससे सचिव के द्वारा शासकीय राशि मे भ्रष्टाचार कर शासकीय राशि का दुरूपयोग करने का अंदेशा लगाया जा रहा है आवेदक का कहना है की सचिव के द्वारा चौदह वित्त की राशि का दुरूपयोग किया गया है इसी कारण से सचिव पूर्ण जानकारी नही दे रहा है कही जानकारी आवेदक को दे दिया तो भ्रष्टाचार उजागर न हो जाये
मैंने एक बिंदु में जानकारी दे दि,सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो पुनः आवेदन करे आवेदक
आवेदक को चौदहवित्त के एक बिंदु की जानकारी दे दिया गया है और जानकारी चाहिये तो पुन्ह आवेदन करना होगा
प्रताप नारायण
सचिव ग्राम पंचायत बंसुला
इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बम्हनीडीह कुबेर सिंह उरैती का कहना है कि
मेरे द्वारा सचिव को आदेश जारी किया गया था की आवेदक को एक सप्ताह मे पूर्ण जानकारी दे पर आवेदक ने मौखिक सिकायत किया है की सचिव पूर्ण जानकारी नही दिया है सचिव को आदेश दिया जायेगा की आवेदक को पूर्ण जानकारी जल्द प्रदान करे अन्यथा आप के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी
More Stories
13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक जांजगीर-चांपा जिला में लॉकडाउन, केवल अनुमति प्राप्त अतिआवश्यक सेवाएं होंगी संचालित
भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चन्द्रा के खिलाफ मण्डल अध्यक्षों ने की बगावत
मास्क सही तरह से पहनने के लिए जनजागरूकता जरूरी