जांजगीर चांपा । छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने एवं विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पांच दिव्यांग नवदंपत्तियों और 3 विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा, उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, समाज कल्याण स्थाई समिति के सभापति श्री धरमलाल भारद्वाज, कृषि स्थाई समिति के सभापति श्री राजकुमार साहू, सदस्य श्रीमती सुष्मिता सुमित प्रताप सिंह, दिलेश्वर साहू तथा श्रीमती उमा राजेंद्र राठौर ने हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान कर शुभकामनाएं दी।समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया की लाभान्वित नवदंपतियों में चांपा के श्रीमती रामकुमारी-दुर्गेश, ग्राम मुरलीडीह-अकलतरा के ईशा-निरंजन, ग्राम पहरिया-बलौदा के प्रीति-रामनिवास, ग्राम जावलपुर-बलौदा के मंजू-जितेन्द्र, ग्राम परसाडीह के दुर्गा-तिहारू को निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार की योजना के तहत वर-वधु में दोनों के निःशक्त होने पर एक लाख रूपये और किसी एक के निःशक्त होने पर 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।इसी प्रकार निःशक्तजन शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत ग्राम बिर्रा के श्री राजेंद्र यादव, नवागढ़ के श्री अमित कुमार और जांजगीर के श्री प्रिंस को 6-6 हजार रूपये के प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
More Stories
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
एसबीआई कैश काउंटर से ढाई लाख चुराकर गर्लफ्रेंड का डांस देखने में लुटाए
कांग्रेस के हाथ से एक और राज्य फिसला