न्यूज़ सर्च@रायपुर :-
राजधानी रायपुर में होली में अवैध शराब परोसे जाने की तैयारियों पर यहां के ASP लखन पटले ने पानी फेर दिया। उन्होंने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये कीमत की 550 पेटी शराब जब्त किया है। पटले की इस कार्रवाई से राजधानी पुलिस के हौसले और बढ़ गए हैं।

जानकारी के मुताबिक ASP पटले को मंगलवार रात जानकारी मिली थी कि ऊरकुरा इलाके में होली के दिन बिक्री के लिए अवैध शराब बड़े पैमाने पर डंप की जा रही है। इस पर पटले ने खुद मामले में कार्रवाई करते हुए 550 पेटी अवैध शराब का जखीरा जब्त किया। इस दौरान मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
किराए के गोदाम में डंप किया था शराब




जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया उसका नाम तिल्दा निवासी हेमंत दास दखानी है। उसने पुलिस को बताया कि उसने 42 हजार रुपए महीने के किराया पर गोदाम को लिया था और गुपचुप तरीके से वहां शराब डंप कर रहा था। होली के दिन ड्राई डे होने पर वह शराब को अधिक दर पर बेचकर लाखों की कमाई करने वाला था।
More Stories
गर्भवती महिलाएं कोविड टीकाकरण से पूर्व जरूर लें चिकित्सीय परामर्श
कोविड अस्पतालों में खाली बिस्तरों की जानकारी देने को पोर्टल शुरू, इस तरह जाने उपलब्ध बिस्तरों की स्थिति
न्यायधानी बिलासपुर भी हुआ लॉक डाउन… 14 से 21 अप्रैल तक कन्टेन्टमेंट ज़ोन घोषित… पढ़िए कलेक्टर का 23 सूत्रीय आदेश