जांजगीर चांपा – बम्हनीडीह विकास खण्ड के अंर्तगत आने वाले ग्राम मौहाडीह, पुनियापाठ, लखुर्री सहित अन्य कई क्वारंटाइन सेन्टरो में सारागांव थाना प्रभारी डीआर टंडन ने प्रवासी मजदूरों के क्वारंटाइन सेंटरो का निरीक्षण किया और वहा के निगरानी समिति के सदस्यों से व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली और मजदूरों से उनका हालचाल जाना।साथ ही क्वारंटाइन सेंटरों में रुके लोगो को नियमों का पालन करने व साबुन से बार बार हाथ धोते रहने तथा सामाजिक व शारीरिक दूरी बनाए रखने की उनके द्वारा समझिश दी गयी।
More Stories
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
एसबीआई कैश काउंटर से ढाई लाख चुराकर गर्लफ्रेंड का डांस देखने में लुटाए
कांग्रेस के हाथ से एक और राज्य फिसला