न्यूज़ सर्च अकलतरा :- वेल विशर फाउंडेशन सामाजिक संस्था के कार्यक्रम में पहुंचे नारी उत्थान एवं जागृति हेतु सदैव तत्पर 03 लाख महिलाओ को समूह में शामिल करने वाली व यादव समाज की गौरव KBC विजेता पद्मश्री श्रीमती फूलबासन बाई यादव जी का नगर आगमन पर युवा यादव समाज अकलतरा के द्वारा नगर के शास्त्री चौक में समाज के युवा अमित कुमार यादव, संदीप यादव, करण यादव, विजय यादव, उमंग यादव के नेतृत्व भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम में पार्षद धनीराम यादव, राजाराम यादव,अधिवक्ता शांति लाल यादव, संतोष यादव, देवी प्रसाद यादव, नरेश यादव, श्रेयांश यादव, गोलू यादव, ऋषि यादव, शैलेंद्र यादव, शुभम यादव, आमोद यादव, आर्यन यादव, जगत यादव, मोना यादव, विक्की यादव, रवि यादव, सोनू यादव, कमल यादव, धरम यादव उपस्थित थे

More Stories
सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमित कैदी की मौत, इंचार्ज भी पॉजिटिव
कोविड सेंटर से भाग कर युवक ने लगाई फांसी… जांच में जुटी पुलिस
अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में मरीजों को दिया जा रहा इतना गंदा पानी की जानवर भी न पिए