पामगढ़ – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पामगढ़ के बीएमओ सौरभ यादव ने पामगढ़ क्षेत्र के क्वारंटीन केंद्र का दौरा किया। उन्होंने क्वारंटीन में रखे गए लोगों से बातचीत की साथ ही साथ क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे बच्चे और बुजुर्गों का हाल जाना और तबीयत के बारे में पूछताछ किया गया क्षेत्र के लोहर्षि, तनोद, खरौद, कोड़ाभाठ, कमरीद रसौटा के क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया। सभी क्वारंटाइन मजदूरो को कहा गया किसी को सर्दी खासी लगता है तुरन्त सेंटर प्रभारी को बताये जिससे उनका समय पर इलाज हो सके और सभी लोग एक दूसरे से दूरी बना कर रखे, लगातर हाथ को धोते रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने बजट में सभी वर्गों का रखा ध्यान – गुलाबुद्दीन खान…………
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
एसबीआई कैश काउंटर से ढाई लाख चुराकर गर्लफ्रेंड का डांस देखने में लुटाए