सुबोध थवाईत कोटमी सोनार । जांजगीर चाम्पा जिला अंतर्गत कोटमी सोनार के ग्राम कल्याणपुर के ताला तालाब में एक विशालकाय मगरमच्छ की मौत हो गई। इस खबर के बाद से गांव सनसनी फैल गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ माह से इस तलाब में मगरमच्छ आया था और वह इसमे तैरता रहता था। अचानक तलाब में बदबू आने लगी तब पता चला की मगरमच्छ की मौत हो चूकी है। मगरमच्छ की बॉडी को देखने में लगता है कि कुछ दिनों पहले ही उसकी मौत हो चूकी है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह ताला तालाब कर्रानाला बांध से लगा हुआ यहां पर तीन से चार मगरमच्छ देखा गया था। मिडिया कर्मियों ने रात में वन विभाग को सुचना दी गई । बुधवार को मौके पर वन विभाग की टीम पहुच गई है। डॉक्टरों की टीम जांच करने के बाद मगरमच्छ का अंतिम संस्कार करेगी।
More Stories
हत्या के मामले दो आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा
आदिवासियों के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलवाड़… हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
लापरवाही : सरकारी अस्पतालों में बच्चों के लिए भेज दी अमानक दवा, अब वापस मंगा कर कर रहे लीपापोती