SP व ASP दुर्ग ने किया मामले का खुलासा
न्यूज़ सर्च@दुर्ग :- दुर्ग पुलिस ने जिले के 17 अलग-अलग स्थानों में सेंधमारी कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 12 लाख रुपए का चोरी का माल जब्त किया है।
मामले का खुलासा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर और एडिशनल एसपी शहर रोहित झा, सीएसपी विश्वास चंद्राकर के द्वारा किया गया। एसपी ठाकुर ने बताया कि इन सभी मामलों की जांच के दौरान हमरा स्टाफ को घासीदास नगर में मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना तिल्दा जिला बलौदा बाजार का हिस्ट्रीशीटर जीतू चेलक साल 2018 से छुप-छुपकर घासी नगर में निवास कर रहा है।
पुलिस ने सूचना पर जीतू चेलक को घासीदास नगर से गिरफ्तार किया और सख्ती से पूछताछ किया। कड़ाई से पूछताछ में उसने बताया कि 25 अप्रैल 2018 से 7 फरवरी 2021 के बीच उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घासीदास नगर सुंदर विहार कॉलोनी विश्व बैंक कॉलोनी गुरुद्वारा अन्य स्थानों पर 17 अलग-अलग छोरियां की है। आरोपी से पूछताछ कर मेमोरेंडम लिया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 411 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना जामुल के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद सिंह एवं आरक्षक बालेंद्र द्विवेदी, अजय सिंह का सराहनीय योगदान रहा। इन सभी को एसपी दुर्ग द्वारा नगदी इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
ये आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है उसमे जीतू चेलक पिता स्वर्गीय मूल दास उम्र 33 साल साकिन घासीदास नगर भवानी चौक जामुल, मूल पता सतनामी बस्ती तिल्दा नेवरा जिला बलौदा बाजार, मंतराम डहरे पिता चेतराम 46 साल साकिन ग्राम पौसारी थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार, धीरज जायसवाल पिता राजेन्द्र जायसवाल उम्र 28 साल निवासी जनता स्कूल के पास कैंप 2 थाना छावनी जिला दुर्ग शामिल है।
More Stories
800 लाेगाें को आज से लगेगी कोरोना की वैक्सीन, सुबह 9 से 5 बजे तक लगेगा टीका
जांजगीर-बिलासपुर हाईवे पर तेज रफ्तार हाइवा की बोलेरो से टक्कर…3 की दर्दनाक मौत
बिलासा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए फ्लाईट कल से शुरू… सभी सीटें बुक…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ