न्यूज सर्च@बिलासपुर –
एनटीपीसी के सीएसआर मद से आखिर कई साल बाद सिम्स में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन आने के बाद महंगी जांच शुरू हो पाई है। अब इससे जहां निजी सेंटरों की अंधी कमाई में लगाम लगेगी तो वहीं गरीब लोगों को कम पैसों में महंगी जांच का फायदा मिलेगा। इन दोनों जांचों की बात की जाए तो जो जांच बाहर निजी सेंटरों में 15 हजार में होती है वह अब सिम्स में 5 हजार हो जाएगी। अगर आयुष्मान कार्ड है तो पीड़ित और परिजनों की ये पैसे भी खर्च नहीं होंगे।

इतना ही नहीं अगर सिम्स में सभी 15 तरह की सीटी स्कैन और एमआरआई जांच कराते हैं तो कुल 31795 रुपए खर्च होंगे। यही 15 जांचें निजी सेंटरों में कम से कम 76 हजार 600 रुपए में होती है। लेकिन आपको बता दें कि यहां उन्ही मरीजों की जांच होगी, जो सिम्स अपना इलाज करा रहे होंगे। प्राईवेट अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों को यहां जांच की सुविधा नहीं मिलेगी। सिम्स अधीक्षक डॉ. पुनीत भारद्वाज ने बताया कि सिम्स आने वाले मरीजों को अगर डॉक्टर सीटी स्कैन और एमआरआई जांच के लिए लिखते हैं तो उनकी जांच की जाएगी। निजी अस्पतालों के डॉक्टर के लिखने पर अगर मरीज सिम्स में सीटी स्कैन और एमआरआई कराने आते हैं तो उन्हें मना कर दिया जाएगा। क्योंकि पहले हम अपने मरीजों को प्राथमिकता देंगे।
जानिए- किस अंग की जांच कराने पर कितने रुपए खर्च
जांच सिम्स अस्पताल. निजी अस्पताल
एमआरआई प्लेन – 3500 – 10 हजार
एमआरआई कन्ट्रास्ट – 5000 – 15 हजार
सीटी स्कैन चेस्ट प्लेन – 1345 – 3500
चेस्ट कन्ट्रास्ट – 2565 – 4200
एबडोमेन प्लेन – 1345 – 4900
एबडोमेन कंट्रास्ट – 2565 – 5900
सर्वाइकल स्पाइन प्लेन – 875 – 3500
सर्वाइकल स्पाइन कंट्रास्ट – 1490 – 4200
सीटी लिंब कंट्रास्ट – 1800 – 3500
सीटी लिंब प्लेन – 1400 – 3500
सेरेब्रल एंजियोग्राफी कंट्रास्ट – 4135 – 5000
सीटी स्कैन एफएनएसी – 500 – 4900
रीना, एंजियोग्राफी कंट्रास्ट – 3320 – 2500
More Stories
प्रदेश का ऐतिहासिक अनोखा बजट है- आकाश यादव
60 साल से अधिक उम्र के 346लोगों को लगा कोरोना का टीका
आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 1 मार्च से 31 मार्च तक बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड