न्यूज सर्च@पामगढ़. जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत पामगढ़ के एसडीएम करुण डहरिया ने चेउडीह क्षेत्र में चल रही अवैध प्लाटिंग और अवैध पेड़ कटाई पर कार्रवाई करने के बाद यहां पटवारी हल्का नं. 15 के पटवारी मोहन कौशिक को सस्पेंड कर दिया है। एसडीएम की इस कार्रवाई से पटवारियों में भी हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े
आपको बता दें कि पामगढ़ ब्लॉक अंतर्गत चेउडीह क्षेत्र में शुक्रवार को एसडीएम ने अवैध प्लाटिंग और पेड़ कटाई के मामले में पामगढ़ निवासी ज्यूत जायसवाल के ऊपर कार्रवाई की थी। जांच में एसडीएम ने पाया कि इस कार्य में पटवारी पूरी तरह से दोषी है। उसने न तो इस कार्य में कोई रोक लगाई और न ही इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इसलिए पटवारी द्वारा अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एसडीएम ने पटवारी कौशिक को सिविल सेवा आचरण नियम 1995 के नियम 3 क ख व ग का दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है। पटवारी को निलंबन अवधि के दौरान पामगढ़ मुख्यालय में अटैच किया गया है।
More Stories
पोषण पुनर्वास केंद्र में नन्ही रिया की चहल कदमी से आई रौनक
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
अवैध परिवहन करते हुए एक लाख रूपये की सागौन लकड़ी जप्त