न्यूज़ सर्च@जांजगीर :-
ग्राम पकरिया(लटिया) में एयरटेल कंपनी के मोबाइल लगाने के लिए रिहायशी इलाकों में अवैध तरीके से ब्लास्टिंग की जा रही है। लगभग 1 हफ्ते से यहां लगातार ब्लास्टिंग की जा रही है। जब इसका विरोध पकरिया निवासी प्रियंक सिंह और आस पास रहने वाले ग्राम वासियों ने किया तो कंपनी द्वारा पहले तो कुछ भी बोलने से मना किया गया। इसके बाद सभी परमिसन लेकर कार्य करने का झूठा दावा किया गया।जब ग्राम वासियों ने परमिशन की कॉपी मांगी तब एयरटेल मोबाइल टावर कंपनी के लोग उनको धमकाने लगे एवं अपनी ऊंची पहुंच का धौस दिखाने लगें। जब गांव के लोगो द्वारा मिलकर विरोध किया गया तो कंपनी से आए संदीप शर्मा नामक व्यक्ति ने सभी से सेटिंग होने की बात कही और जो करना है करने की धमकी दे डाली।
ब्लास्टिंग से टूट रहे लोगों के घर

यहां जो ब्लास्टिंग की जा रही है वो कायदा कानून ताक पर रखकर की जा रही है। बिना किसी डर और एक्सपर्ट के ब्लास्टिंग करने से आसपास स्थित लोगों के घरों में दरारें आ रही हैं।
More Stories
हत्या के मामले दो आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा
विशाल काय मगरमच्छ की ताला तलाब में मौत, किया गया अंतिम संस्कार
आदिवासियों के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलवाड़… हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब