न्यूज़ सर्च@रायपुर। मुम्बई पुलिस ने रायपुर के दो सराफा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ जेवर खरीदने के बाद पैसा नहीं देने की शिकायत पर मुंबई ने ये कार्रवाई की है।पुलिस ने एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दूसरा सराफा कारोबारी और उसका भाई फरार हो गया है। पुलिस उसी तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि मुंबई के सराफा कारोबारी ने जेवर लेेने के बाद साढ़े चार लाख रुपये नहीं देने का मामला थाने में दर्ज कराया था की रायपुर के सोनिका ज्वेलर्स के संचालक आकाश सोनी और दर्शन सोनी ने मुंबई के कारोबारी नितेश जैन से जेवर की खरीददारी की, लेकिन उसके बदले साढ़े चार लाख रुपये नहीं दिए थे। मुंबई के सराफा कोरबारी नितेश जैन रायपुर के सराफा कोरोबारी आकाश सोनी व उसके भाई दर्शन सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मुंबई से शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे पुलिस रायपुर आई थी। सदर बाजार स्थित सोनिका ज्वेलर्स के संचालक आकाश सोनी को उसके दुकान से गिरफ्तार किया है। वहीं उसका भाई दर्शन सोनी पुलिस की खबर लगते ही फरार हो गया है।
More Stories
केरल चुनाव : ‘मेट्रोमैन’ ई श्रीधरन भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे
HAPPENING NEWS : अब जितनी दूरी तय करेंगे उतना ही देना होगा टोल टैक्स
विपरीत परिस्थितयो के बावजूद प्रशंसनीय बजट – अभिषेक….