न्यूज़ सर्च@रायपुर:- छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री माननीय अजित जोगी का शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जोगी ने रायपुर के नारायण हॉस्पिटल में अंतिम सांस लीl उनके निधन की पुष्टि उनके बेटे अमित जोगी ने ट्विटर के माध्यम से दी। अमित जोगी ने ट्वीट करके काफी दुख जताया। कुछ भी हो छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी ग्रुप में एक बड़ा नेता खोया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अचानक अजीत जोगी की उनके सागौन बंगले में तबीयत बिगड़ गई थी। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। कई दिनों तक कोमा में रहने के दौरान उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था, लेकिन शुक्रवार को अचानक ही उनकी सांस टूट गई और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गौरेला में शनिवार को रीति-रिवाज के साथ किया जाएगा।
More Stories
ग्रामीणों और मितानिन के बीच बेहतर समन्वय के लिए हुई बैठक
3 मार्च से जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आमजन करा सकेंगे कोविड वैक्सीनेशन
प्रदेश का ऐतिहासिक अनोखा बजट है- आकाश यादव