हत्या की आशंका, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
न्यूज़ सर्च, भिलाई 3 :- पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत उमदा ग्राम में एक 19 साल के यवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस प्रथमद्रष्टया इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार पुरानी भिलाई अंतर्गत अखलोरडीह गांव निवासी त्रिलोकी चंद्राकर पिता रोहित चंद्राकर सोमवार को तोते के बच्चे (मिट्ठू) लेकर आया था। युवक के पिता ने उसे डांटते हुए बच्चों को वहीं छोड़कर आने को कहा जहां से वह उन्हें लाया था। मंगलवार को सुबह 11 बजे त्रिलोकी मिट्ठू को छोड़ने गया लेकिन वापस नहीं लौटा। पिता ने काफी तलाश करने बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। CSP विश्वास चंद्राकर के निर्देश पर पुरानी भिलाई पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू की। खोजबीन के बाद युवक का शव मंगलवार को उमदाखार में जय प्रकाश के खेत के पास कहवा के पेड़ के नीचे मिला। जांच में युवक की आंख, नाक और शरीर में चोट के निशान पाए गए। शव की पहचान के लिए पुरानी भिलाई थाना प्रभारी ने शव के फोटो को सभी जगह चस्पा कराया। कुछ समय बाद ही युवक का पिता वहां पहुंच गया और शव की पहचान अपने बेटे रोहित के रूप में की। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। CSP चंद्राकर का कहना है कि PM RIPORT आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा।
More Stories
पोषण पुनर्वास केंद्र में नन्ही रिया की चहल कदमी से आई रौनक
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
अवैध परिवहन करते हुए एक लाख रूपये की सागौन लकड़ी जप्त