जांजगीर-चांपा जिले के टेंपल सिटी शिवरीनारायण में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का पुनर्गठन महानदी किनारे रेस्ट हाउस में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सरोज सारथी को बनाया गया और उपाध्यक्ष मुरली नायर को बनाया गया और सचिव बद्री आदित्य को और सह सचिव अश्वनी केसरवानी को और कोषाध्यक्ष हेमंत शर्मा को बनाया गया और कार्यकारिणी सदस्य संतोष अग्रवाल यशवंत केसरवानी अशोक गुप्ता धनवीर जाहिरे पप्पू यादव गोवर्धन कर्ष को बनाया गया और श्रमजीवी पत्रकार संघ शिवरीनारायण के संरक्षक नगर के प्रतिष्ठित नागरिक दीपक अग्रवाल जी को बनाया गया इस बैठक में संघ के विस्तार को लेकर चर्चा की गई और मार्च में होने वाले कार्यक्रम को लेकर विशेष चर्चा की गई

More Stories
पोषण पुनर्वास केंद्र में नन्ही रिया की चहल कदमी से आई रौनक
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
अवैध परिवहन करते हुए एक लाख रूपये की सागौन लकड़ी जप्त