न्यूज़ सर्च@दुर्ग :- एक तरफ जहां कोरोना का ग्राफ घट रहा है वहीं दुर्ग और रायपुर जिले हाई अलर्ट पोजिशन में हैं। दुर्ग जिले में कल दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा, वहीं 48 नए मरीज मिले हैं। इससे शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। ज़िले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 26804 हो चुकी हैं। वहीं इसमें 25392 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस वक्त एक्टिव केस बढ़कर 788 हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ के सात जिलों में कल एक भी मरीज नहीं मिला जो काफी राहत की बात है। सबसे अधिक संक्रमित 135 राजधानी और दुर्ग जिले में 48 मिले हैं ।
More Stories
DFO की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप, दो आरामिल सील, 17 घनमीटर अर्जुन लकड़ी जब्त
मंदिर की दानपेटी पर चोरों ने डाला डाका, मामला दर्ज
35 से 65 साल की महिलाओं को हर पांच साल में गर्भाशय कैंसर की जांच कराना जरूरी: डॉ. जोगी