जनपद पंचायत मालखरौदा के
ग्राम पंचायत मरघट्टी मे डी एम एफ फंड से स्वीकृत राशि 20 लाख का सी सी रोड का भूमिपूजन श्री लमबोदर चन्द्रा,उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया है उपाध्यक्ष ने जनपद पंचायत मालखरौदा पुजा अर्चना के साथ श्री फल तोड़कर सी सी रोड का भूमिपूजन किया है इस कार्यक्रम में सरपंच श्रीमति शशिकला रामनारायण कश्यप उपसंरपंच,पंचगण सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे उपाध्यक्ष ने बताया की उनके द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास के दिये प्रयास किया जान रहा है जिससे क्षेत्र का विकास हो सके जांजगीर चाम्पा जिले के जनपद पंचायत मालखरौदा काफी बडा क्षेत्र माना जाता है
More Stories
सिजेरियन डिलीवरी होने पर पति ने पत्नी की पिटाई और फिर खुद कर लिया खुदकुशी
एसबीआई कैश काउंटर से ढाई लाख चुराकर गर्लफ्रेंड का डांस देखने में लुटाए
कांग्रेस के हाथ से एक और राज्य फिसला