भिलाई.ओएलएक्स में गाड़ी बेचने का विज्ञापन देखर एक व्यक्ति से 91 हजार 5 सौ रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420,34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
भिलाई-3 छाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित सत्यम दुबे (27 वर्ष ) हथखोज कंपनी में इलेक्ट्रीशियन का काम करता है. ओलएक्स में वर्ष 2019 का मॉडल देखा, जिसकी कीमती 28 हजार रुपए रखा था. उसने गौतम प्रसाद मनहर द्वारा दिए गए मोबाइल पर सत्यम ने बात की. बाइक का सौदा कर लिया.आरोपी ने गाड़ी के आरसी बुक, रसीद, अपना आईकार्ड, एनओसी सत्यम के मोबाइल पर सेंड किया. आरोपी ने दिनेश ठाकुर के नाम का पेटीएम नंबर दिया.इसके बाद दूसरा एकाउंट नंबर गूगल पे का भेजा.वहीं ट्रॉजेक्शन फेल होने का बहाना किया. करीब 91 हजार 5 सौ रुपए की सत्यम से ठगी कर ली.
…..
More Stories
ग्रामीणों और मितानिन के बीच बेहतर समन्वय के लिए हुई बैठक
3 मार्च से जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आमजन करा सकेंगे कोविड वैक्सीनेशन
प्रदेश का ऐतिहासिक अनोखा बजट है- आकाश यादव